पूल में फोटोशूट दौरान खूबसूरत मॉडल पर शार्क के झुंड ने किया हमला, हुआ एेसा हाल (pics)

Thursday, Jul 12, 2018 - 03:02 PM (IST)

केनबराः मॉडल्‍स की खूबसूरत लोकेशंस पर ली गई तस्‍वीरों को देख कर लोग अक्सर कह देते हैं कि काश एेसी जगह पर हमें जाने का मौका मिलता। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आऊटडोर लोकेशंस पर फोटोशूट के लिए ये मॉडल्स जान तक जोखिम में डाल देती हैं। एेसा ही हुआ एक खूबसूरत मॉडल कटरीना जारोत्‍सकी के साथ।

कटरीना जारोत्‍सकी 19 साल की इंस्‍टाग्राम मॉडल हैं। वह अभी पढ़ाई भी कर रही हैं। बात कुछ दिनों पहले की है। कटरीना एक पूल में गोते लगाते हुए फोटोशूट करवा रही थीं, तभी उन पर शार्क मछलियों के एक झुंड ने हमला कर दिया। कटरीना 14 साल की उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं। इंस्‍टाग्राम पर उनके 15 हजार से अध‍िक फॉलोअर्स हैं। वह बताती हैं, ‘मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है।  कुछ दिनों पहले मैं अपने बॉयफ्रेंड और उसकी फैमिली के सा‍थ बहामास गई थी, वहीं यह घटना हुई।’

कटरीना कहती हैं, ‘एक दिन ट्र‍िप के दौरान मैंने देखा कि वहां बहुत से लोग पूल में शार्क के साथ स्‍वि‍मिंग कर रहे थे। मैंने भी तैराकी करने की सोची। वहां ढेर सारी नर्स शार्क थीं। मैंने सोचा कि यहां फोटो भी अच्‍छी आएगी। और भी लोग तैर रहे थे। मैंने इंस्‍टाग्राम पर कई लोगों की तस्‍वीरें देखी थीं, जिनमें वो एनिमल्‍स के साथ स्‍वि‍मिंग का मजा ले रहे थे। वैसे भी नर्स शार्क स्‍वभाव से शांत होती हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ।’

बता दें कि बहामास में नर्स शार्क के साथ स्‍व‍िमिंग सामान्‍य बात है, क्‍योंकि वह आम तौर पर इंसान पर हमला नहीं करती हैं। कटरीना ने मुताबिक, वह पानी में सिर पीछे करके लेट गईं। तभी एक शार्क मछली वहां पहुंची और उसने उनकी बांह को खींचना शुरू कर दिया।कटरीना के मुताबिक, एक पल के लिए मैं घबरा गई। लेकिन फिर मैंने तत्‍काल खुद को शांत किया।

शार्क मछली ने मेरी बांह अपनी दांत से पकड़कर खींची थी, जिस कारण उससे खून आ रहा था। मैंने सबसे पहले अपनी बांह को पानी से बाहर निकाला और दूसरे हाथ से जख्‍मी भाग को कसकर पकड़ लिया, ताकि खून न निकले और इससे दूसरी शार्क भी मेरी तरह ना आ जाए। कटरीना खुद को बहुत खुशकिस्‍मत मानती हैं कि वह बच गईं। वह कहती हैं, ‘गनीमत है कि शार्क मछली ने सिर्फ दांत गड़ाए थे, उसने मेरा हाथ नहीं काटा। मुझे काफी दिनों तक कुछ एंटीबायोटिक्‍स लेने पड़े, ताकि बैक्‍टेरिया न फैले।’

Tanuja

Advertising