सिंधु जल समझौते में भारत को पाक की ये शर्त मंजूर नहीं

Thursday, Mar 23, 2017 - 04:31 PM (IST)

वॉशिंगटन/इस्लामाबाद: सिंधु जल समझौते पर भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ समझौते की शर्तों के अनुसार ही बातचीत करना चाहता है और इसमें वह किसी अन्य की मध्यस्थता को तैयार नहीं है। ऐसे में वॉशिंगटन में अगले महीने विश्व बैंक की मध्यस्थता में होने वाली प्रस्तावित बातचीत टाली भी जा सकती है।


समाचार पत्र डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इस बातचीत को समय पर आयोजित करना चाहता है और सिंधु जल समझौते के गारंटर के तौर पर इसमें विश्व बैंक की मध्यस्थता की हिमायत भी कर रहा है लेकिन भारत ने इससे साफ इंकार किया है। भारत ने बुधवार को ये बात साफ कर दी है कि वह मध्यस्थता के खिलाफ है और सिंधु समझौते की शर्तों के तहत ही बातचीत का पक्षधर है। गौरतलब है भारत और पाकिस्तान के अधिकारी इस हफ्ते इस्लामाबाद और लाहौर में मिले थे। 

Advertising