इंडोनेशिया विमान दुर्घटनाः तलाशी अभियान दौरान गोताखोर की मौत

Saturday, Nov 03, 2018 - 02:36 PM (IST)

जकार्ताः इंडोनेशिया के लायन एयर विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों और मलबे की तलाश कर रहे एक इंडोनेशियाई गोताखोर की मौत हो गई। विमान दुर्घटना में सभी 189 लोगों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सायचरुल एंटो (48) उस टीम का हिस्सा थे जो जावा समुद्र में शवों और मलबे की तलाश कर रही थी। उनकी शुक्रवार को मौत हो गई।

इंडोनेशियाई नौसेना के जांच एवं बचाव डिवीजन के कमांडर इस्सवार्तो ने कहा, ‘‘वह जांच एवं बचाव एजेंसी के साथ स्वेच्छा से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि ऐसा समझा जाता है कि कम दबाव के चलते उनकी मौत हो गई। एंटो ने पहले पालू में भी सेवाएं दी थी जहां पर सितंबर में भूकंप और सुनामी आई। 

उन्होंने करीब चार साल पहले एयर एशिया की विमान दुर्घटना में बचाव अभियान में भी भाग लिया था। लायन एयर का विमान सुमात्रा द्वीप पर जकार्ता से पंगकल पिनांग शहर जाने के रास्ते में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।      
 

Isha

Advertising