भूकंप के तेज झटकों से हिला इंडोनेशिया, लोगों में दहशत, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता

Wednesday, Feb 10, 2021 - 10:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इंडोनेशिया में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके देश के पश्चिमी हिस्से में महसूस किए गए। हालांकि, इस भूकंप के चलते किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही। इसका क्रेंद सुमात्रा द्वीप के दक्षिण-पश्चिम में स्थित बेंगकुलु प्रांत के बेंगकुलु शहर के दक्षिण दक्षिण-पश्चिम में 217 किलोमीटर दूर था। वहीं, इसकी गहराई 10 किलोमीटर तक थी। हालांकि, अभी तक सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है।

इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने कहा कि देश बेंगकुलु प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, लेकिन अभी तक हमारी तरफ से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की जाती है। अभी तक सुनामी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, भूकंप के इन झटकों के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, लोगों को सलाह दी जाती है, तेज भूकंप के झटकों के मद्देनजर वो पुराने और खंडित हुई इमारतों से दूर रहें, ताकि अगर झटकों से उनके गिरने के खतरे से बचा जा सके। भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल आए थे। वहीं, भूकंप के झटकों के बाद लोगों में दहशत है।

Pardeep

Advertising