इंडोनेशियाः भूकंप और सुनामी के बाद चलाया तलाशी अभियान किया गया बंद

Thursday, Oct 11, 2018 - 02:42 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः इंडोनेशिया में आए भूकंप और सुनामी के बाद चलाया गया तलाशी अभियान बृहस्पतिवार को बंद कर दिया गया। हालांकि प्राकृतिक आपदा के बाद अब भी करीब 5,000 लोग लापता हैं। देश के पालू में 28 सितंबर को 7.5 तीव्रता का भूकंप और उसके बाद सुनामी आयी थी। 

आपदा के बाद सुलावेसी द्वीप से ही 2,000 से ज्यादा शव बरामद किए गए हैं। अधिकारियों को आशंका है कि अभी भी शहर के मलबे में 5,000 के आसपास लोगों के शव दबे हो सकते हैं। सुनामी के दौरान पूरे के पूरे गांव तबाह हो गए थे। पालू में तलाशी एवं बचाव अभियान के निदेशक बाम्बांग सुर्यो ने बताया कि पीड़ितों के लिए तलाशी एवं बचाव अभियान बृहस्पतिवार की दोपहर में समाप्त हो जाएगा।      
 

Isha

Advertising