इन्हें जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर इतना ईनाम देगी सरकार

Friday, Oct 21, 2016 - 02:06 PM (IST)

जकार्ता: दुनिया की सबसे प्रदूषित और आबादी वाले शहरों में से एक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की सड़कों को साफ करने के लिए सरकार ने एक नई मुहिम की शुरूआत की है।इस मुहिम के तहत सड़कों पर खुलेआम घूम रहे चूहों को पकड़ने के लिए सरकार ने ईनाम देने की घोषणा की है।

सरकार द्वारा दिए गए इस ऑफर के तहत एक चूहे को पकड़ने पर 20 हजार इडोनेशियाई रुपिया (करीब US$1.50) यानि 100 रुपए से ज्यादा मिलेंगे। एक सरकारी वेबसाइट ने जकार्ता के डिप्टी गवर्नर दजरोत सैफुल हिदायत के हवाले से कहा कि यहां पर बहुत सारे चूहे हैं और कई तो बहुत बड़े हैं।हाल ही में एक बड़े चूहे से सामना होने के बाद गवर्नर ने एेसी मुहिम चलाने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने एक चूहे को पकड़ने के लिए 20,000 रुपिया देने की घोषणा की। 

Advertising