इंडोनेशिया में नौका डूबने से मृतकों की संख्या हुई 36 , 24 लापता

Friday, Nov 04, 2016 - 11:19 AM (IST)

जकार्ता: मलेशिया से इंडोनेशिया के प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रही एक स्पीड बोट के बाटम द्वीप के पास समुद्र में डूबने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है और 24 लोग लापता है।पुलिस ने बताया कि गत बुधवार को हुए हादसे के बाद राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है और अभी 24 लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इस नौका में लगभग 98 प्रवासी मजदूर सवार थे।  


स्पीड बोट मलेशिया के जोहेर प्रान्त से रवाना हुई थी और वह इंडोनेशिया के बाटम द्वीप आ रही थी।यह द्वीप सिंगापुर के निकट उसके पश्चिम में है। स्पीड बोट पर सवार 41 मजदूरों को बचा लिया गया है। रियायू द्वीप के पुलिस प्रवक्ता एयरलंग्गा ने बताया कि अब तक इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है।चालक दल के एक सदस्य को नौवहन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार कैप्टन की तलाश की जा रही है। चालक दल के तीसरे सदस्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

Advertising