इंडोनेशियाः नौका हादसे में कम से कम 13 की मौत

Sunday, Sep 16, 2018 - 10:49 AM (IST)

जकार्ताः केंद्रीय इंडोनेशिया में नौका में आग लग गई और वह डूब गयी जिसके कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी और आठ लोग अभी भी लापता हैं।  अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि नौका करीब डेढ़ सौ यात्रियों को लेकर सुलवेसी प्रांत के तट से शुक्रवार को चली थी, तभी इसमें आग लग गयी।

ऊंची लहरों के कारण बचाव में बाधा आयी लेकिन 126 लोगों को शनिवार दोपहर तक बचा लिया गया। बाकी यात्रियों के लिए तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।  परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता विस्नु वारदाना ने एएफपी को बताया कि यात्रियों के परिजनों से सूचना मिली है कि कुछ लोग अभी भी लापता हैं।

दो बच्चों की भी मौत हो गयी थी। बचाये गये अधिकतर यात्री लाइफ जैकेट पहने हुए थे।  हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।  इंडोनेशियाई द्वीपसमूह में 17 हजार से अधिक द्वीप है, जिनके बीच परिवहन के लिए नौकाओं पर निर्भरता है लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते नौका दुर्घटना आम बात है।  

Isha

Advertising