आतंकवाद से मुकाबले पर भारत और पाक की वार्ताओं में वृद्धि चाहता है अमरीका

Friday, May 06, 2016 - 12:31 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने कहा है कि वह आतंकवाद से मुकाबले में आपसी सहयोग के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच संवाद में वृद्धि चाहता है । विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने कई बार कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद से मुकाबले के मुद्दे पर सहयोग का एक स्तर है ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस तरह की चर्चा और संवाद में बढ़ोतरी देखना चाहते हैं ।’’ टोनर ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह पाकिस्तान और भारत दोनों के ही हित में हैं कि वे क्षेत्र के लिए आतंकवाद से निपटने में करीबी सहयोग करें । यह क्षेत्र के लिए अच्छा है ।’’ 

Advertising