भारतीय पर्यटक जल्द ही कतर में भुगतान के लिए UPI का कर सकेंगे उपयोग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 05:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कतर में भारतीय QR कोड स्कैन करके UPI के ज़रिए भुगतान कर सकेंगे, क्योंकि NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) ने कतर में मुख्यालय वाली मध्य पूर्व और अफ्रीका की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था QNB के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
PunjabKesari
NPCI इंटरनेशनल में भागीदारी और व्यवसाय विकास के उप प्रमुख अनुभव शर्मा ने कहा, "हमारा मानना ​​है कि कतर में UPI स्वीकृति को सक्षम करने से देश में आने वाले बड़ी संख्या में भारतीयों को काफ़ी लाभ मिलेगा और उनके लेन-देन सरल हो जाएँगे।"
PunjabKesari
NPCI की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों की यात्रा करने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या 2024 में 9.8 मिलियन होने का अनुमान है, जबकि UAE को भारत से 5.29 मिलियन पर्यटकों के आने का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News