मसूद अजहर को प्रतिबंध सूची में शामिल करने की संयुक्त राष्ट्र से भारत ने की मांग

Saturday, Feb 27, 2016 - 08:55 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र:भारत ने आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख एवं पठानकोट आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता मसूद अजहर का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध सूची में शामिल करने के लिए शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र से औपचारिक सम्पर्क किया तथा आतंकवादी समूह के मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत पर बल दिया । संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के राजदूत गेरार्ड जैकोबस वान बोहेमेन, 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखा और भारत का अनुरोध सामने रखा कि जैश ए मोहम्मद के प्रमुख का नाम समिति की प्रतिबंध सूची में शामिल किया जाए। 

भारत ने आतंकवादी संगठन की आतंकी गतिविधियों और दो जनवरी को पठानकोट हमले में उसकी भूमिका के पुख्ता सबूत दिए, जिसमें सात भारतीय जवान शहीद हो गए थे। भारत ने अजहर को अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के लिए तत्काल कार्रवाई का आह्वान किया । भारत ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के देशों और उसके नागरिकों की जैश ए मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूहों एवं उसके नेताओं से रक्षा करना समिति की जिम्मेदारी है। 

Advertising