3 डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल कर तीन साल की बच्ची का किया किडनी ट्रांसप्लांटेशन

Wednesday, Jan 27, 2016 - 02:01 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक सर्जन ने 3 डी प्रिंटिंग का इस्तेमाल करते हुए तीन साल की एक बच्ची का जटिल किडनी प्रतिरोपण किया है। एेसा माना जाता है कि दुनिया में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है ।डॉ. पंकज चंदाल लूसी बाउचर का बेहद जटिल प्रतिरोपण करने में मदद करने के लिए 3 डी प्रिंटआउट का इस्तेमाल करने के विचार के साथ आए । लूसी को अपने पिता से किडनी मिली ।चंदाल ने कहा, ‘‘हमारी उत्साहजनक 3 डी प्रिंटेड नए मॉडल का इस्तेमाल बच्चों में बेहद जटिल किडनी प्रतिरोपण सर्जरी करने में मददगार होगी जो हमारे मरीजों और सर्जिकल टीम के लिए सभी तरह के महत्वपूर्ण लाभ लाएगी ।’’

चंदाल ने कहा, ‘‘सबसे महत्वपूर्ण लाभ मरीज की सुरक्षा है।’’ सर्जरी से पहले लूसी के पेट और उसके पिता क्रिस की किडनी की त्रिआयामी प्रतिकृति बनाई गई।प्रिंटेड मॉडल ने गायज एंड सेंट थॉमस अस्पताल लंदन के सर्जनों की प्रक्रिया के दौरान बच्ची के शरीर में वयस्क आकार की किडनी कैसे डाली जाए इसमें मदद की। यह प्रतिरोपण पिछले साल नवंबर में किया गया था। 

Advertising