दुबई में ऐसी है भारतीय मजदूरों की LIFE ( Watch pics)

Tuesday, Oct 25, 2016 - 07:47 PM (IST)

दुबई: विश्व के धनी शहरों में से एक दुबई पूरी दुनिया में बेहतर लाइफस्टाइल और खूबसूरती के लिए मशहूर है। इसी खूबसूरती से प्रभावित होकर हर साल लाखों सैलानी वहां घूमने जाते हैं। लेकिन दुबई का एक पहलू एक और है जिसे बहुत कम लोग जानत हैं। दरअसल दुबई की खूबसूरती की चकाचौंध से दूर एक मोहल्ला ऐसा भी है जहां भारत से मजदूरी करने गए लोग रहते हैं। इस मोहल्ले का नाम है सोनापुर।
 

एक फोटोग्राफर ने अपनी फोटो के जरिए भारत से कुछ बनने का सपना लेकर दुबई जाने वाले लोगों की दयानीय हालत के बारे बताया है। इस बस्ती में बांग्लादेश, पाकिस्तान, चीन और भारत से गए मजदूर दिन भर काम करने के बाद रहते हैं, लेकिन उनका हाल वहां किसी जानवरों से कम नहीं है।
 

भारत सहित दूसरे देशों से दुबई गए लोगों को 14 हजार रुपए महीना में सारा दिन काम कराया जाता है। शाम होते ही सारे मजदूरों को जानवरों की तरह गाड़ी में भरकर सोनापुर में छोड़ दिया जाता है। जहां सबको मुर्गियों के दड़बेनुमा कमरों में भर दिया जाता है।

Advertising