भारत-अमेरिका कोरोना की 3 वैक्सीन पर मिलकर कर रहे कामः राजदूत संधू

Sunday, May 10, 2020 - 01:26 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका में भारतीय राजनयिक तरणजीत सिंह संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसे महासंकट में भारत ने अमेरिका को दिखाया कि ऐसे समय में दुनिया में भारत से बड़ा साझेदार कोई नहीं है। उन्होंने रविवार को कहा कि दोनों देशों के संबंध बहुत मजबूत हैं औऱ अभी दोनों देश कम से कम तीन वैक्सीन पर साथ काम कर रहे हैं।

संधू ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और अमेरिका की सीडीसी और एनआईएच कई सालों से मिलकर काम कर रही हैं। 2-3 साल पहले दोनों देशों ने रोटावायरस नाम के अन्य वायरस का वैक्सीन भी विकसित किया था।

उन्होंने कहा कि इससे न केवल भारत और अमेरिका, बल्कि कई अन्य देशों को मदद मिली। भारतीय राजदूत संधू ने कहा कि भारत और अमेरिका सप्लाई चैन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। भारत ने पिछले महीने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह के बाद मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की खेप भेजी थी।

Tanuja

Advertising