ब्रिटेन में शिक्षा की चाह रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए अच्छी खबर

Wednesday, Feb 22, 2017 - 10:59 AM (IST)

लंदन:ब्रिटेन में शिक्षा की चाह रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल ब्रिटेन ने कल यह बात साफ कर दी है कि भारतीय छात्रों के यूके वीजा पर किसी तरह की कैप लिमिट नहीं है और वे हायर स्टडीज के लिए यूके की किसी भी यूनिवर्सिटी में शिक्षा लेने को पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।


भारत ने यूके से स्टूडेंट्स के लिए वीजा नियमों को सरल करने के लिए कहा था। दरअसल,यूके की वीजा पॉलिसी के तहत स्टूडेंट्स को पढ़ाई के तुरंत बाद देश लौटना पड़ता था।इस नियम की वजह से ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज में भारतीय छात्रों के दाखिले में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट आई।


भारत में ब्रिटेन के हाई कमिश्नर डॉमिनिक एस्क्विथ ने बताया कि भारतीय छात्रों को यूके में पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 600 स्कॉलरशिप्स की घोषणा की है।ब्रिटिश कमिश्नर का कहना है कि यूके में सभी विद्यार्थियों को समान नजर से देखा जाता है।पूरे विश्व से यूके में विद्यार्थी पढ़ने आते हैं और सभी के साथ एक जैसा ही व्यवहार किया जाता है।

Advertising