भारतीय मूल की महिला ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी 'लीगल कंपनी' पर ठोका मुकदमा, जानें वजह

Sunday, Oct 01, 2017 - 09:35 PM (IST)

लंदनः भारतीय मूल की एक महिला ने ब्रिटेन की सबसे बड़ी कानूनी कंपनी पर डेढ़ लाख पाउंड का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने काम का ज्यादा बोझ डालकर उन्हें कथित तौर पर डराने और उत्पीडऩ करने के लिए मामला दर्ज कराया है।

क्लिफोर्ड चांस में कर सलाहकार प्रीति धूलिया ने यह भी आरोप लगाए कि उनके सहर्किमयों ने निजी फोन कॉल पर अंग्रेजी के बजाए गुजराती में बात करने के लिए भी उनका मजाक बनाया।

‘द संडे टेलीग्राफ’ ने खबर दी है कि 54 वर्षीय महिला ने दावा किया कि तथाकथित अग्रणी कानूनी कंपनी ‘मैजिक र्सिकल’ में उनके अनुभव काफी बुरे रहे। धूलिया ने कहा कि उनमें कई तरह के विकार आ गए, वह अवसादग्रस्त हो गईं और उन्हें काम से एक वर्ष की छुट्टी लेनी पड़ी।

Advertising