भारतवंशी छात्र ने जीता ‘वर्ल्ड मैमोरी चैम्पियनशिप’ में गोल्ड मैडल

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 06:05 PM (IST)

सिंगापुर : हांगकांग में आयोजित ‘ वर्ल्ड मैमोरी चैम्पियनशिप’ में सिंगापुर निवासी 12 वर्षीय भारतवंशी छात्र ने गोल्ड मैडल जीता है। बच्चों की श्रेणी में ध्रुव मनोज ने ‘नेम्स एंड फेसेज’ और ‘रैंडम वर्ड्स’ में 56 अन्य प्रतियोगियों को मात देते हुए जीत हासिल की।

प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 22 दिसम्बर के बीच किया गया था। ध्रुव ने 7 से अधिक ‘डेक्स ऑफ शफल्ड कार्ड’ को एक घंटे में याद कर लिया था। सिंगापुर की ओर से इस प्रतियोगिता में केवल ध्रुव ने हिस्सा लिया था। चीन, रूस, भारत, ताइवान और मलेशिया से 260 से अधिक प्रतियोगियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News