भारतवंशी शेफ को इस्‍लाम विरोधी ट्वीट करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Wednesday, Jun 13, 2018 - 02:23 PM (IST)

यूएईः दुबई में एक प्रसिद्ध भारतीय रेस्‍तरां के शेफ को इस्‍लाम विरोधी ट्वीट करना भारी पड़ गया है। जेडब्‍ल्‍यू मेरियट मार्किस होटल के रंग महल रेस्‍तरां के मिशेलिन स्‍टार शेफ अतुल कोचर ने 'क्‍वाटिंको' सीरियल के एक एपिसोड को लेकर एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा था। इस एपिसोड में हिंदू राष्‍ट्रवादियों को आतंकियों के रूप में दर्शाया गया था।उनके ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

कोचर ने ट्वीट में लिखा, 'यह दुखद है कि आपने 2000 साल से इस्‍लाम से आतंकित हो रहे हिंदुओं की भावनाओं का आदर नहीं किया, तुम्‍हें शर्म आनी चाहिए।' कोचर ने बाद में ट्वीट हटा दिया और माफी मांगी।उन्‍होंने कहा कि रविवार को उनसे भावनाओं के उफान में बड़ी गलती हो गई।

कोचर ने लिखा, 'मेरे ट्वीट की कोई सफाई नहीं है। मैं अपनी गलती मानता हूं कि इस्‍लाम की शुरुआत 1400 साल पहले हुई थी और मैं दिल से माफी मांगता हूं। मैं इस्‍लामोफोबिक नहीं हूं, मुझे अपनी टिप्‍पणियों पर काफी खेद है जिनसे कई लोग आहत हुए हैं।' वहीं जेडब्‍ल्यू मेरियट होटल ने शेफ के कमेंट से खुद को दूर कर लिया।

Tanuja

Advertising