भारतीय मूल के दंपति को न्यूजीलैंड में किया गया सम्मानित

Wednesday, Feb 17, 2016 - 01:36 PM (IST)

मेलबर्न:न्यूजीलैंड में करीब 81 साल से विवाहित दंपति को सबसे लंबे समय से शादीशुदा जोड़े का पुरस्कार दिया गया है । ऑकलैंड में रहने वाले जेराम रावजी और गंगा रावजी आगामी दो महीने में अपनी शादी की 81वीं सालगिरह मनाएंगे । मई और जून महीनों में दोनों की उम्र की 100 साल हो जाएगी । जेराम का जन्म चार मई, 1916 और गंगा का जन्म छह जून, 1916 को हुआ था। इस दंपति के परिवार में उनकी छह संताने, 15 पौत्र-पौत्रियां तथा 25 परपौत्र-परपौत्रियां हैं । दोनों का विवाह 19 साल की उम्र में हो गया था ।

जानकारी के अनुसार यहां के एक ईसाई समूह की आेर से दोनों को ‘फैमिली फस्ट एनजेड’ पुरस्कार दिया गया है।  गंगा ने कहा कि उनके पति ने महात्मा गांधी के साथ आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था और 10 महीने जेल में रहे थे।  दोनों का कहना है कि वे आज भी पहले की तरह ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। 

Advertising