भारतीय मूल का वकील सिंगापुर के HC का न्यायिक आयुक्त बना

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 02:11 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर में बौद्धिक संपदा मामलों के भारतीय मूल के प्रतिष्ठित वकील को देश के उच्चतम न्यायालय का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया गया है।  एक आधिकारिक बयान के अनुसार , राष्ट्रपति हलीमा याकूब ने दीदार सिंह गिल (59) को दो साल के लिए उच्चतम न्यायालय का न्यायिक आयुक्त नियुक्त किया है। 

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कल एक बयान में कहा कि गिल दो साल की अवधि के लिए एक अगस्त से कार्यभार संभालेंगे। वह तीन अगस्त को शपथ लेंगे। नेशनल यूनिर्विसटी ऑफ सिंगापुर से स्नातक गिल ड्रियू एंड नैपियर एलएलसी के बौद्धिक संपदा विभाग के प्रबंध निदेशक रह चुके हैं और उन्होंने अपने करियर का ज्यादातर हिस्सा इसी कंपनी में गुजारा।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umang Bansal

Recommended News

Related News