भारतीय मूल के दो भाइयों को राष्ट्रीय सेवा न देने को लेकर अदालत ने सुनाई सजा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2016 - 05:42 PM (IST)

सिंगापुर: अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा के लिए रिपोर्ट करने में नाकाम रहने को लेकर भारतीय मूल के दो भाइयों को यहां एक अदालत ने सजा सुनाई है। इस हफ्ते भारतीय समुदाय के किसी व्यक्ति को इस मामले में सुनाई गई सजा का यह दूसरा मामला है। 

शक्तिकानेश चिदंबरम (25) और वंदना कुमार चिदंबरम (23) नाम के दो भाई देश से बाहर जाने के लिये वैध इजाजत के बिना सिंगापुर से बाहर रहे तथा क्रमश: पांच साल और तीन साल से भी अधिक समय से राष्ट्रीय सेवा के लिए रिपोर्ट करने में नाकाम रहे।शक्तिकानेश को कल तीन हफ्ते की कैद की सजा सुनाई गई जबकि उसके छोटे भाई वंदना पर 6,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया।गौरतलब है कि कल 22 साल के भारतीय मूल के व्यक्ति जय कमल शाह को राष्ट्रीय सेवा दायित्वों को नहीं निभाने को लेकर छह हफ्तों की कैद की सजा सुनाई गई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News