Brexit का असर : भारतीय मूल की रिपोर्टर को ब्रिटेन में करना पड़ा नस्लवाद का सामना

Wednesday, Jun 29, 2016 - 11:24 AM (IST)

लंदन: ब्रेग्जिट वोट पर रिपोर्टिंग करने के दौरान भारतीय मूल की बीबीसी की एक रिपोर्टर को अपने गृह नगर दक्षिणी इंग्लैंड की सड़कों पर आज नस्ली दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा ।

सीमा कोटेचा 23 जून के जनमत संग्रह के बाद बसींगस्टोक शहर से रिपोर्टिंग कर रही थी तभी उन्होंने किसी को ‘पाकी’ कहते सुना जो ब्रिटेन में दक्षिण एशियाई मूल के प्रवासियों लिए इस्तेमाल होता है । उन्होंने बाद में ट्वीट किया कि उन्होंने 80 के दशक से यह शब्द नहीं सुना । पिछले हफ्ते ब्रेक्जिट के पक्ष में ब्रिटेन के वोट डालने के बाद से ब्रिटेन के आसपास नस्ली घटनाओं में हुई ताजा वृद्धि को यह जाहिर करता है।

Advertising