ब्रिटेन: भारतीय मूल के बैंकर को पूर्व पत्नी को संपत्ति देने का आदेश

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2016 - 01:07 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के कोर्ट ने जुए में संपत्ति लुटाने से रोकने के लिए भारतीय मूल के एक बैंकर को अपनी पूर्व पत्नी को अपनी बची हुई संपत्ति सौंपने का आदेश दिया है । लंदन में बड़े-बड़े बैंकों में ऊंचे पदों पर काम कर चुके अमित गोयल (39) ने सट्टेबाजी में अपना काफी धन गंवा दिया । गौरतलब है कि एक न्यायाधीश ने गोयल को आदेश दिया था कि वह अपनी शेष संपत्ति अपनी 35 वर्षीय पत्नी अंकिता घुमन को सौंप दे । गोयल कर्ज में डूबा हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक लंदन स्थित अपील कोर्ट के जज कोब ने अदालत के पिछले फैसले के खिलाफ उसकी अपील कल खारिज कर दी ।लंदन में ट्रेडर के तौर पर गोयल साल में 3 लाख पौंड तक कमाता था और इसका बड़ा हिस्सा वह अपनी तत्कालीन पत्नी के साथ आलीशान जीवनशैली पर खर्च करता था । कुछ साल पहले दंपती अलग हो गए और पैसों को लेकर कानूनी लड़ाई शुरु हो गई । तलाक समझौता के तहत गोयल को 19,000 पौंड अपनी पूर्व पत्नी को सौंपना होगा और प्रत्येक महीने के गुजारा खर्च के तौर पर 500 पौंड देना होगा तथा अपना पेंशन साझा करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News