दुबई में भारतीय संस्था ने इफ्तार का बनाया अनोखा व‌र्ल्ड रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 01:49 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पवित्र माह रमजान के दौरान लोगों को इफ्तार कराने के अभियान में जुटी भारतीय द्वारा संचालित एक संस्था ने गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉ‌र्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। जोगिंदर सिंह सलारिया की पीसीटी ह्यूमैनिटी ने बीते शनिवार को अबूधाबी में सबसे लंबे इफ्तार का आयोजन कर 'लांगेस्ट लाइन ऑफ हंगर रिलीफ पैकेज' का गिनीज रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
PunjabKesari
शाकाहार अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने में जुटी पीसीटी ह्यूमैनिटी प्रतिदिन दुबई इंटरनेशनल पार्क में इफ्तारी आयोजित करती है। एक किलोमीटर लंबी लाइन में मौजूद लोगों के बीच इफ्तार का भोजन बंटवाकर संस्था ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गिनीज बुक में शामिल होने पर सलारिया ने कहा, 'लोगों की जिंदगी बदलने और उनके चेहरे पर खुशी लाने की हमारी छोटी सी कोशिश के बीच इस रिकॉर्ड का बनना अद्भुत पल है।
PunjabKesari
सलारिया ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य लोगों को शाकाहार के लिए प्रेरित करना है ताकि वह स्वस्थ रहें और जानवरों की भी रक्षा हो पाए। हम खुश हैं कि हमारा संदेश फैलाने में कई लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News