भारतीय नौसेना प्रमुख ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति से मुलाकात की

Monday, Jun 25, 2018 - 09:09 PM (IST)

ढाका: रक्षा संबंधों को बढावा देने के लिए बांग्लादेश के छह दिवसीय दौरे पर आए भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने सोमवार को बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से मुलाकात की। 

हामिद ने इस दौरान ‘ नीली अर्थव्यवस्था ’ के अन्वेषण के लिए भारत के साथ संयुक्त अध्ययन की शुरुआत का प्रस्ताव रखा।  ‘‘ नीली अर्थव्यवस्था ’’ वह आर्थिक गतिविधि है जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से महासागरों और समुद्रों में उत्पादन , वस्तुओं और सेवाओं के संबंध में महासागर और स्थल आधारित गतिविधियों के तहत संचालित होती है। 

बंगभंग (राष्ट्रपति आवास) के प्रवक्ता के अनुसार , राष्ट्रपति ने बैठक के दौरान एडमिरल लांबा से कहा, ‘‘ नीली अर्थव्यवस्था के संभावनाओं के दोहन की बहुत गुंजाइश है ... एक द्विपक्षीय अनुसंधान की आवश्यकता है क्योंकि बांग्लादेश और भारत समान समुद्री सीमा साझा करते हैं।’’ राष्ट्रपति हामिद ने भारतीय नौसेना प्रमुख के दौरे की प्रशंसा की और कहा कि दोनों तरफ से इस तरह के दौरे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में असरदार भूमिका निभाएंगे।   

Punjab Kesari

Advertising