यात्रा पर निकले भारतीय परिवार का सामान बरामद, पर नहीं मिला उनका सुराग

Friday, Apr 13, 2018 - 12:30 PM (IST)

वाशिंगटनः पिछले सप्ताह भारतीय परिवार के लापता होने के मामले में  कैलिफोर्निया की अंतर - एजेंसी खोज एवं बचाव टीम ने आज नदी से वाहन के कुछ हिस्से और उनका निजी सामान बरामद किया हालांकि परिवार के लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं है।

सूचनाओं के अनुसार , कैलिफोर्निया के सांता क्लैरिटा में रहने वाला थोट्टापिल्ली परिवार यूएस -101 से यात्रा कर रहा था। उसी दौरान वह लापता हुए हैं।   सांता क्लैरिटा में यूनियन बैंक के वाइस प्रेसिडेंट संदीप थोट्टापिल्ली (41), उनकी पत्नी सौम्या थोट्टापिल्ली (38) अपने दोनों बच्चों सिद्धांत (12) और साची ( नौ ) के साथ छुट्टियां मनाने निकले थे। पूरा परिवार पांच अप्रैल से ही लापता है।   बाद में मेंडोसिनो काउंटी शेरिफ ने उन्हें गुमशुदा घोषित कर दिया था।   संदीप गुजरात में सूरत के रहने वाले हैं और 15 साल पहले ही अमेरिका आये हैं।        
 

Isha

Advertising