अंडों के खोलों से एेसी कलाकृतियां बना , अमरीका में धूम मचा रही भारतीय कलाकार (Watch Pics)

Friday, Mar 25, 2016 - 04:15 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका में भारतीय अंडा कलाकार फरहा सईद ने अलग-अलग पक्षियों के अंडे के खोलों पर बड़ी नफासत से तैयार की गई 70 कृतियों का एक एकल प्रदर्शनी आयोजित की । फरहा ने ‘एेतिहासिक शिकागो सिफ्फनी सेंटर’ में 20 मार्च से दो दिवसीय ‘द ईस्टर एग्स्ट्रैवैगेन्जा’ प्रदर्शनी का आयोजन किया । उन्होंने अपनी कृतियों में विभिन्न पक्षियों शुतुरमुर्ग, रिया, एमु, हंस, बत्तख, तुर्की और गिन्नी के अंडों के खोलों का इस्तेमाल किया ।


फरहा ने कलाकृतियों को क्रिस्टल, स्फटिक और सोने चांदी के महीन धागों से सजाया था जिसे देखने हजारों कलाप्रेमी, सरकारी अधिकारी और कई देशों के राजनयिक आए ।  कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण महात्मा गांधी और मदर टरेसा को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया ‘एग्स्ट्रैवैगेन्जा’ और ‘निर्वाणा’ के साथ साथ ‘अपास्टल्स ऑफ पीस’ था जिसे एमु के अंडे के खोल पर तैयार किया गया था ।  शिकागो में भारत के वाणिज्य महादूत डाक्टर औसाफ सईद की पत्नी फरहा सईद ने बताया कि उन्होंने 17 साल पहले अंडे से बनी कलाकृतियों को तब प्रदर्शित किया था जब वह कतर में थीं । इससे पहले, वह कोपेनहेगन, जेद्दा, नई दिल्ली और सना में भी अपनी एकल प्रदर्शनी आयोजित कर चुकी हैं ।

Advertising