भारतवंशी किशोर बना सबसे कम उम्र का पायलट

Friday, Sep 08, 2017 - 12:00 PM (IST)

शारजाह : संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई.) में रहने वाले भारतवंशी किशोर मंसूर अनीस (14) सबसे कम उम्र के पायलट बन गए हैं। अनीस ने यह उपलब्धि कनाडा में एक इंजन वाले विमान को उड़ाकर हासिल की।  उन्होंने करीब 10 मिनट तक विमान उड़ाया। 


9वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनीस को पिछले सप्ताह कनाडा की ए.ए.ए. एविएशन फ्लाइट अकादमी ने इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र दिया। प्रमाण पत्र में लिखा है,‘‘अनीस ने 14 साल की उम्र में लेंगले रीजनल एयरपोर्ट से सफलतापूर्वक विमान उड़ाकर अपनी पहली एकल उड़ान पूरी की।’’ इस उपलब्धि के बाद यू.ए.ई. लौटे अनीस ने दावा किया कि उन्होंने सबसे कम समय (25 घंटे) का प्रशिक्षण लेकर यह कारनामा किया है। सबसे कम उम्र के पायलट के मामले में अनीस ने अमरीका और जर्मनी के पायलटों का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 34 घंटे का प्रशिक्षण लेने के बाद विमान उड़ाया था।

Advertising