अमरीकी राजनयिक पर चलाई गोली, भारतवंशी गिरफ्तार

Tuesday, Jan 10, 2017 - 01:08 PM (IST)

न्यूयॉर्कः मेक्सिको के गुआदालाजारा शहर में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के अधिकारी पर गोली चलाने के मामले में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया में हमलावर का नाम जाफर जिया (31) बताया गया है। भारतीय-अमरीकी जिया की गोली लगने से अमरीकी राजनयिक क्रिस्टोफर एशक्राफ्ट गंभीर रूप से घायल हैं। 

पीडि़त के अमरीकी फैडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआइ) को दिए बयान के अनुसार शुक्रवार दिन में हुई गोलीबारी की यह घटना आतंकवाद नहीं, बल्कि वीजा मामले को लेकर थी। मेक्सिको मीडिया की खबरों में बताया गया है कि विदेश मंत्रालय जाफर को अमरीका प्रत्यर्पित कर देगा, जहां तय होगा कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी है?

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए मेक्सिको को धन्यवाद दिया है। एफबीआइ ने हमलावर का सुराग देने के लिए 20,000 डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी। पुलिस ने बताया कि जाफर गत वर्ष नवंबर में अमरीका के एरिजोना प्रांत की राजधानी फीनिक्स से मेक्सिको आया था।

Advertising