भारत के पास है पाक के शॉर्ट-रेंज परमाणु हथियार का विकल्प

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 05:32 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी के 21 सितंबर को दिए बयान कि उनके देश ने “शॉर्ट-रेंज वाले परमाणु हथियार” बना लिए हैं, को भारत के रक्षा संस्थानों ने गंभीरता से लिया है। कम दूरी तक मार करने वाले इन परमाणु हथियारों को पाकिस्तान रणनीतिक हथियार बताता है।  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके जवाब में भारत के पास पिनाक रॉकेट को कम दूरी वाले परमाणु हथियारों को रुप में विकसित करने का विकल्प है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि अगर रक्षा प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया जाए तो वे पिनाक को पाकिस्तान के शॉर्ट-रेंज वाले परमाणु हथियारों के विकल्प के रूप में तैयार कर सकते हैं। पाकिस्तान कम दूरी तक मार करने वाले इन परमाणु हथियारों अपनी रणनीतिक ताकत बताता है। एक सूत्र के मताबिक पाकिस्तान चीन के सहयोग से बनाए गये इन हथियारों के बल पर शेखी बघारता रहता है, वर्तमान में भारत के हथियारों के जखीरे में शॉर्ट-रेंज वाले परमाणु हथियार नहीं है लेकिन अगर आदेश होता है तो पिनाक को परमाणु अस्त्र ले जाने में सक्षम बनाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News