भारतीय अमेरिकियों ने विशेष जरूरतों वाले लोगों को दावत दी

Monday, Nov 20, 2017 - 04:10 PM (IST)

ह्यूस्टन : भारतीय अमेरिकियों ने अशक्तों और विशेष जरूरतों वाले लोगों के साथ यहां थैंक्सगिविंग डे मनाया। इसे समुदाय की भावी पीढ़ी को मुख्यधारा के अमेरिकियों और उनकी परंपराओं से जोडऩे के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। भारतीय महावाणिज्य दूतावास, इंडियन-अमेरिकन यूथ ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन, ‘डू योर बिट’ फाउन्डेशन और वॉलंटियर्स ऑफ अमेरिका के लोग इस पहल के लिये साथ आए और शुक्रवार को थैंक्सगिविंग भोज की मेजबानी की। इस दौरान 50 से अधिक विशेष जरूरतों वाले लोगों को लजीज पारंपरिक व्यंजन परोसे गये। राहुल और वरुण अग्रवाल के नेतृत्व वाले ‘डू योर बिट’ फाउन्डेशन ने दोपहर के भोज को प्रायोजित किया और वॉलंटियर्स ऑफ अमेरिका के कार्यकर्ताओं ने इसकी मेजबानी की।  सबने पारंपरिक तुर्की, पंपकीन पाई और लोकप्रिय छोले भटूरे का लुत्फ उठाया।  राहुल और वरुण ने इस भोज के लिये उच्च विद्यालय के छात्रों को साथ लाकर और बास्केटबॉल खेल का आयोजन करके धन जुटाया। अनेक अशक्त लोग भावुक हो गए और उन्होंने इस तरह की गर्मजोशी दिखाने के लिये भारतीय अमेरिकियों को गले लगाया और उन्हें धन्यवाद कहा।  इस अवसर पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के जाने-माने नेता, भारतीय महावाणिज्य दूत डॉ अनुपम रे, वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी, राज्य प्रतिनिधि केविन रॉबर्ट उपस्थित थे।

Advertising