भारतीय-अमेरिकी महिला पर बीमा घोटाले का आरोप, गिरफ्तार

Wednesday, Jul 12, 2017 - 09:39 PM (IST)

न्यूयॉर्क: अमेरिका में एक भारतीय-अमेरिकी महिला पर करीब 90 लाख डॉलर की बीमा धोखाधड़ी का आरोप लगा है जिसमें दो दवा कंपनियों का इस्तेमाल किया गया। 

सुनीता कुमार (54) को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश किया गया। उस पर आरोप लगाया गया कि वह दो दवा कंपनियों का इस्तेमाल कर फर्जी स्वास्थ्य देखभाल योजना चलाती थी। आरोप साबित होने पर उसे 15 साल कैद की सजा हो सकती है।  
 

Advertising