विवेक मूर्ति की बर्खास्तगी से इंडियन-अमरीकन सर्जन हैरान-परेशान

Tuesday, Apr 25, 2017 - 02:37 PM (IST)

वॉशिंगटनः भारतीय-अमरीकी चिकित्सकों की एक शीर्ष संस्था ने ट्रंप प्रशासन द्वारा फिजिशियन विवेक मूर्ति (39) की अमरीकी सर्जन जनरल के पद से बर्खास्तगी पर हैरत और निराशा जताई है। ओबामा प्रशासन में सर्जन जनरल बनने वाले पहले भारतीय-अमरीकी मूर्ति को इस पद से पिछले हफ्ते हटाया गया।

अमरीकन एसोसिएशन आॅफ फिजिशियन्स आॅफ इंडियन ओरिजिन (एएपीआई) ने कल एक वक्तव्य में कहा कि अमरीकी सर्जन जनरल पद से मूर्ति को हटाए जाने पर वे ‘‘ दुखी हैं’’। इस पद पर उन्हें ओबामा प्रशासन ने नामित किया था जिसकी पुष्टि अमरीकी सीनेट ने की थी।

एएपीआई के अध्यक्ष अजय लोढ़ा ने कहा, कि ‘एएपीआई की ओर से वह एएपीआई के सदस्य डॉ विवेक मूर्ति द्वारा वर्ष 2014 से अमरीकी सर्जन जनरल बनने के बाद से 2 वर्ष की छोटी सी अवधि में स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र दिए गए कई योगदान कीसराहना  करते हैं हैं।  मूर्ति ने स्वास्थ्य संबंधी कई अह्म मुद्दों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप प्रशासन द्वारा वरिष्ठ पद से हटाए जाने वाले मूर्ति दूसरे भारतीय-अमरीकी हैं।

Advertising