भारतीय अमरीकी छात्र ने अमरीका में 5,000 डॉलर की छात्रवृत्ति अपने नाम की

Saturday, Jan 14, 2017 - 05:09 PM (IST)

वाशिंगटन:भारतीय मूल के एक अमरीकी छात्र ने अमरीका में बच्चों और परिवारों की बेहतरी में दंत स्वास्थ्य के योगदान विषय पर आयोजित एक निबंध प्रतियोगिता में 5,000 डॉलर की छात्रवृत्ति जीत ली है।


यूसीएलए स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री के छात्र अर्थ पटेल ने ग्रामीण भारत से जुड़े अनुभव को साझा किया,जहां दांत से जुड़ी गुणवत्तापूर्ण देखभाल की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।इसके बाद उसने अमरीका से जुड़े अनुभव को साझा किया जहां दांतों की देखभाल से जुड़े सामुदायिक केंद्र से उनके परिवार को लाभ पहुंचा।पटेल को इस निबंध के लिए 5,000 डॉलर की छात्रवृत्ति मिली।  

Advertising