भारतवंशी अमरीकी सीनेट उम्मीदवार पर नस्लवादी ने किया हमला

Sunday, Jul 29, 2018 - 05:31 PM (IST)

न्यूयॉर्कः मैसाचुसिट्स के एक टाउन हॉल में अमरीकी सीनेट के भारतीय मूल के एक उम्मीदवार पर विरोधी प्रत्याशी के एक नस्लवादी समर्थक ने हमला करते हुए उनके मुंह पर घूंसा मार दिया, जिससे उनकी नाक से खून बहने लगा।  बॉस्टन.कॉम की एक खबर के मुताबिक 54 वर्षीय शिवा अय्यादुरई डेमोक्रैटिक पार्टी की शक्तिशाली उम्मीदवार एलिजाबेथ वॉरेन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 

रेन के समर्थक ने अय्यादुरई पर हमला किया। अय्यादुरई विख्यात वैज्ञानिक और आलोचक हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वॉरेन के एक नस्लवादी सर्मथक ने  मुझे घूंसा मार दिया। ये विशेषाधिकार पाए श्वेत लोग अश्वेतों के साथ ऐसा करते हैं।’पुलिस के मुताबिक, पहले दोनों के बीच बहस हुई और उसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई।
 

Tanuja

Advertising