भारतीय-अमरीकी सीमा नंदा बनीं डेमोक्रैटिक पार्टी की CEO

Tuesday, Jul 31, 2018 - 10:11 AM (IST)

वाशिंगटनः भारतीय अमरीकी सीमा नंदा को विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी का सीईओ नियुक्त किया गया है। पद संभालने के बाद नंदा ने देश के लिए काम करने और अमेरिका के सभी कोनों में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों का निर्वाचन सुनिश्चित करने की कसम ली।

नंदा ने कहा कि हम अपने देश की आत्मा, अपने लोकतंत्र और हमारे अवसरों के लिए लड़ रहे हैं। डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की नेशनल कमेटी की सीईओ का पद संभालने वाली नंदा पहली भारतीय अमेरिकी हैं। नंदा ने 23 जुलाई को डीएनसी के सीईओ का पद संभाला। डीएनसी की रोजमर्रा की गतिविधियों और फैसलों की जिम्मेदारी नंदा पर होगी। 

नंदा ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करना, बच्चों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करने जैसा ही है। उन्होंने कहा ‘‘मैंने अपने दो बच्चों से वादा किया है कि हम ऐसा अमरीका विकसित करने का हर संभव प्रयास करेंगे जो सुन्दर, स्वतंत्र और सभी के लिए समान हो जहां सभी के लिए समान अवसर उपलब्ध हों।’’ 

Isha

Advertising