कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

Friday, May 25, 2018 - 03:13 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालयने एक बडा बयान दिया हैं। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारत को कुलभूषण जाधव कौ सौपने से मना कर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में अंतर्राष्ट्रीय अदालत (ICJ)  13 अप्रैल को  सुनवाई  की था। पाकिस्तान की सैन्य अदालत से जासूसी और विध्वसंकारी साजिशें रचने के आरोप में फांसी की सजा पाए जाधव के मामले में भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने-अपने सबूत और पक्ष ICJ के सामने रख चुके हैं। भारत ने पिछले साल सितंबर में जाधव मामले में आईसीजे के समक्ष अपना लिखित पक्ष रखा था।

इससे पहले, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई पूर्व राष्ट्रपति असद दुरानी ने कहा था कि पाकिस्तानी जेल में दर्ज कुलभूषण जाधव के मामले को हल करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था। असद दुरानी के अनुसार, पाकिस्तान को कुलगोहन जाधव को सही कीमत पर भारत भेजना चाहिए था। असद दुरानी ने खुफिया एजेंसियों और उनके कार्यों के आधार पर  एक पुस्तक भी लिखी है।

Isha

Advertising