PM मोदी के साथ बोले ट्रंप, 'आतंकवाद' से दोनों देशों को खतरा

Tuesday, Jun 27, 2017 - 12:09 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद को साथ देने वालों के लिए सख्त संकेत देते हुए कट्टर इस्लामी आतंकवाद को समूल नष्ट करने का मंगलवार को संकल्प लिया।

कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प
भारत और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान में ट्रंप ने कहा, "भारत और अमेरिका दोनों आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित हैं और हम कट्टर इस्लामिक आतंकवाद को जड़ से मिटाने का संकल्प लेते हैं।" व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में संयुक्त बयान के लिए तैयार मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत और अमेरिका दोनों की ही सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, "हमने आतंकवाद, अतिवाद और कट्टरवाद के मुद्दे पर भी बातचीत की तथा हमारे बीच इन क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति बनी।"

मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन
भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया। ट्रंप ने मोदी के सम्मान में भोज का भी आयोजन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अब तक 45 से अधिक वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है, लेकिन मोदी ऐसे पहले विदेशी नेता हैं, जिनके सम्मान में ह्वाइट हाउस में ट्रंप ने भोज का आयोजन किया।

Advertising