अमरीका का प्रमुख रक्षा साझेदार बनेगा भारत

Friday, Dec 09, 2016 - 02:23 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी कांग्रेस ने भारत को ‘‘प्रमुख रक्षा साझेदार’’बनाने की राह के अवरोध दूर कर दिए हैं।दरअसल सीनेट ने वर्ष 2017 के लिए अमरीका के 618 अरब डॉलर के रक्षा बजट-2017 नेशनल डिफेंस ऑथोराइजेशन एक्ट(एनडीएए)को सात के मुकाबले 92 मतों के साथ पारित कर दिया है।   


एनडीएए 2017 में रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से भारत को अमरीका का प्रमुख रक्षा साझेदार बनाने और इसके जरिए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया।इससे पहले, इसे अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने 34 के मुकाबले 375 मतों से पारित किया था और अब कानून का रूप देने के लिए इसे व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बराक आेबामा के पास उनके हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।  


सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने कल सीनेट द्वारा बिल को पारित करने के बाद एक वक्तव्य में कहा,‘‘भारत के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए तैयार किए गए नियमों को शामिल किए जाने की मैं सराहना करता हूं।इसमें सेनाओं के बीच मेलजोल का विस्तार करना,रक्षा कारोबार को बढ़ाना और तकनीकी विकास पर और अधिक सहयोग शामिल है।’’ 


वार्नर,115वीं कांग्रेस में सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के उपाध्यक्ष का पद संभालने जा रहे हैं।उन्होंने कहा,‘‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अमरीकी रणनीतिक हित लगातार जुड़ते जा रहे हैं और भारत आर्थिक विकास और वैश्विक सुरक्षा को बढ़ावा देने मेंं एक महत्वपूर्ण सहयोगी है।’’एनडीएए के अनुच्छेद 1292,का शीर्षक ‘‘भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना’’है।उसमें रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से भारत को अमरीका का प्रमुख रक्षा साझेदार बनाने की खातिर जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। 
 

Advertising