‘भारत ने पाक से पठानकोट जांच दौरे से 5 दिन पहले सूचना देने को कहा’

Monday, Feb 22, 2016 - 04:12 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान ने आज कहा कि भारत ने उनके देश से कहा है कि पठानकोट आतंकवादी हमला स्थल का निरीक्षण करने के लिए पाकिस्तानी जांचकर्ताओं के दौरे के कार्यक्रम से कम से कम 5 दिन पहले उसे सूचना दी जाए । उन्होंने कहा कि नई दिल्ली ने पठानकोट में वायुसेना ठिकाने पर 2 जनवरी को हुए हमले के सिलसिले में एक जांच टीम भारत भेजने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है ।

खान ने बताया कि हमला स्थल का मुआयना करने के लिए विशेष टीम के दौरे को लेकर दोनों देश संपर्क में हैं । उन्होंने कहा कि विदेश कार्यालय ने भारत को टीम भेजे जाने के विचार के बारे में लिखा और भारत ने वापस पत्र लिखा । खान ने टीम के दौरे का वक्त नहीं बताया लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह मार्च के शुरूआत में हो सकता है। 

Advertising