भारत ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मदद के लिए रूस का शुक्रिया अदा किया

Friday, Jul 09, 2021 - 09:14 PM (IST)

मास्कोः भारत ने इस साल अप्रैल और मई में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान देश का सहयोग और समर्थन करने के लिए शुक्रवार को रूस का शुक्रिया अदा किया। 

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘‘मैं इस वर्ष कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान रूस से मिले समर्थन के लिए शुक्रिया व्यक्त करना चाहता हूं।'' जयशंकर ने कहा, ‘‘रूस सरकार ने त्वरित आधार पर चार खेप भेजी थी।'' 

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘भारत स्पुतनिक वी टीके के उत्पादन और इस्तेमाल में रूस का भागीदार बन गया है और हम मानते हैं कि यह न केवल हम दोनों देशों के लिए अच्छा है बल्कि बाकी दुनिया के लिए इसके सकारात्मक प्रभाव हैं।'' 

अप्रैल-मई के दौरान भारत में महामारी की खतरनाक लहर के दौरान रूस ने खासकर ऑक्सीजन सांद्रकों, वेंटिलेटर और दवाओं समेत चिकित्सकीय सामानों के साथ चार विमान भेजे थे। जयशंकर ने कहा कि भारत और रूस ‘समय पर खरा उतरे और विश्वास-आधारित संबंध' साझा करते हैं, जो महामारी के बीच और मजबूत हुआ है।

Pardeep

Advertising