भारत ने कीपाकिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा

Sunday, Jul 15, 2018 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत ने पाकिस्तान में पाकिस्तान में पिछले तीन-चार दिनों के भीतर हुए तीन आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की है। इन हमलों में करीब 150 लोग मारे गए तथा सैकड़ों अन्य घायल हो गए।  विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर इन हमलों की निंदा की।  विदेश मंत्रालय ने अपने वक्तव्य में कहा, भारत ने हमेशा आतंकवाद के सभी प्रारूपों की निंदा की है। हम इन हमलों की कड़ी निंदा करते हैं और शोकग्रस्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं।  संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इन हमलों की कड़ी निंदा की है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान में बलूचिस्तान के मुस्तांग जिले में शुक्रवार को दोपहर बाद एक चुनावी रैली में हुए आत्मघाती विस्फोट में बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) के उम्मीदवार नवाबजादा सिराज रायसानी सहित 129 लोगों की मौत हो गयी थी और 200 से अधिक घायल हो गये थे।  मुस्तांग में हुआ विस्फोट वर्ष 2014 में पेशावर के सैनिक पब्लिक स्कूल में हुए नरसंहार के बाद का सबसे घातक हमला है। 

मुस्तांग का हमला देश में आगामी 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पूर्व राजनीतिक तौर पर सक्रिय व्यक्ति को निशाना बनाकर किया गया था।  आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी‘अमाक’के जरिये इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके अलावा बन्नू शहर में शुक्रवार को खैबर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जमीयत उलेमा-इस्लाम(एफ) के नेता अकरम खान दुर्रानी के काफिले पर हुए हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी तथा 32 अन्य घायल हो गए। चुनावी सभा से लौट रहे श्री दुर्रानी इस हमले में बाल-बाल बच गये।  

Isha

Advertising