भारत पर भड़का पाकिस्तान, कहा अपने गिरेबां में झांके

Thursday, Feb 02, 2017 - 06:25 PM (IST)

इस्लामाबादःभारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान में नजरबंद जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद के बारे में अपर्याप्त कार्रवाई करार दिए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले खुद की गिरेबां में झांकना चाहिए।

बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा था,“हाफिज सईद के ऊपर जो कार्रवाई की गई है ऐसा पहले भी पाकिस्तान की तरफ से किया गया था।लेकिन,मुंबई धमाके के मास्टरमाइंड के ऊपर वास्तविक रूप से कार्रवाई ही उसकी विश्वसनीयता को पुख्ता करेगी।”

डान की खबर के मुताबिक,पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने सप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा,“भारत को दूसरों पर ऊंगली उठाने से पहले उन्हें अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए।पाकिस्तान बिना किसी भेदभाव के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है।”जकारिया ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान में लगातार आतंकी गतिविधियों में संलिप्त रहा है।उन्होंने आगे कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत है कि पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वहां की सरकार और संस्थाओं का हाथ है।जकारिया ने आगे कहा कि पाकिस्तान के अंदरूनी मामले में भारत के दखल की बात पूरी दुनिया के सामने बता दी गई है।

Advertising