एससीओ बैठक के लिए भारत के आमंत्रण का इंतजार : कुरैशी

Saturday, Jan 25, 2020 - 02:16 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान इस साल होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में इस्लामाबाद की भागीदारी पर कोई भी निर्णय लेने से पहले भारत के निमंत्रण का इंतजार करेगा।

नई दिल्ली में 16 जनवरी को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था कि भारत एससीओ की वार्षिक बैठक के लिए अन्य नेताओं के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आमंत्रित करेगा। पहली बार भारत एससीओ की इस बैठक की मेजबानी करेगा। नई दिल्ली में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में पाकिस्तान की भागीदारी के बारे में पूछे जाने पर कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा, "हमें निमंत्रण का इंतजार करना होगा।" 

 

 

 

 

 

shukdev

Advertising