भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात अक्टूबर 2024 में 5.3 प्रतिशत बढ़ा
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 01:01 PM (IST)
नेशनल डेस्क। भारत का घरेलू हवाई यात्री यातायात अक्टूबर 2024 में 5.3 प्रतिशत बढ़कर 1.36 करोड़ हो गया। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए मासिक आंकड़ों से मिली। पिछले साल अक्टूबर में यह संख्या 1.26 करोड़ थी।
इस दौरान किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने 86.40 लाख यात्रियों को मंजिल तक पहुंचाया और उसने 63.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। इसके बाद टाटा समूह की एयर इंडिया और विस्तारा का स्थान रहा। एयर इंडिया की उड़ानों से 26.48 लाख और विस्तारा से 12.43 लाख यात्रियों ने यात्रा की। एयर इंडिया के आंकड़ों में इसकी किफायती इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्री भी शामिल हैं।
वहीं डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2024 में एयर इंडिया (एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित) की बाजार हिस्सेदारी 19.4 प्रतिशत और विस्तारा की 9.1 प्रतिशत रही। यह भी ध्यान देने योग्य है कि विस्तारा का 12 नवंबर को एयर इंडिया में विलय हो गया है।
समीक्षाधीन माह में स्पाइसजेट ने 3.35 लाख यात्रियों और अकासा एयर ने 6.16 लाख यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया।
इंडिगो ने अक्टूबर के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे चार प्रमुख हवाई अड्डों से 71.9 प्रतिशत समय पर प्रदर्शन (ऑन-टाइम पर्सेंटेज) दर्ज किया। वहीं, सरकार द्वारा संचालित एलायंस एयर का ओटीपी छह में से सबसे कम 54.4 प्रतिशत था।