भारत करेगा छोटे राष्ट्रमंडल देशों की सहायता

Sunday, Nov 29, 2015 - 09:48 AM (IST)

वालेटा (माल्टा): भारत ने राष्ट्रमंडल में शामिल छोटे देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए आज 25 लाख डॉलर की सहायता राशि की घोषणा की । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘भारत ने राष्ट्रमंडल के छोटे देशों के लिहाज से व्यापार फाइनेंस सुविधा के लिए 25 लाख डॉलर की घोषणा की है। जैसा कि आपको पता है कि राष्ट्रमंडल में 31 छोटे देश हैं और 53 सदस्य देशों में शामिल इन देशों के लिए वित्तीय सहायता बहुत महत्वपूर्ण है।’’  

राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों के शासन प्रमुखों की 24वीं बैठक(चोगम) में जलवायु परिवर्तन से निपटने पर व्यापक चर्चा हुई और कई देशों ने इस समूह के द्वीपीय देशों को आर्थिक सहायता का वचन दिया ।  स्वरूप ने कहा, ‘‘भारत ने बातचीत में अपनी भूमिका अदा करते हुए बहुत साफ किया कि हमें पेरिस कॉप21 के परिणामों का पूर्व आकलन नहीं करना चाहिए और विकासशील देशों के लिए पर्याप्त धन भी सुनिश्चित करना होगा ताकि वे अपने ‘इच्छित राष्ट्रीय संकल्पित योगदान’ (आईएनडीसी) लक्ष्यों को पूरा कर सकें ।’’  

अगला राष्ट्रमंडल सम्मेलन 2018 में ब्रिटेन में होगा । डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने माल्टा में 2015 के तीन दिवसीय सम्मेलन के दूसरे दिन कहा, ‘‘2018 में अगले राष्ट्रमंडल सम्मेलन की मेजबानी ब्रिटेन करेगा।’’

Advertising