भारत ने क्यूबा के विरुद्ध लगे प्रतिबंध हटाने की मांग दोहरायी

Friday, Nov 08, 2019 - 12:08 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: भारत ने क्यूबा के विरुद्ध लगे प्रतिबंध हटाने की मांग दोहराई है। गौरतलब है कि अमेरिका ने पांच दशक पहले क्यूबा पर प्रतिबंध लगाए थे। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वह प्रतिबंधों से मुक्त वातावरण बनाने के प्रयास तेज करे। 

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई उप प्रतिनिधि और राजदूत के नागराज नायडू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के ‘अमेरिका द्वारा क्यूबा पर लगाए गए आर्थिक, वाणिज्यिक और वित्तीय प्रतिबंधों का अंत करने की आवश्यकता' संबंधी सत्र में जोर देकर कहा कि प्रतिबंध क्यूबा के 2030 विकास एजेंडा को लागू करने की क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं।

नायडू ने कहा कि चार साल पहले सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा शुरू करते समय वैश्विक नेताओं ने सभी देशों से आग्रह किया था कि वे ऐसे किसी भी प्रावधान को लागू करने से परहेज करें जो अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के विरुद्ध हो। 
 

shukdev

Advertising