भारत ने तटबंध निर्माण के लिए नेपाल को दिए 18.08 करोड़ रुपए

Tuesday, May 15, 2018 - 09:57 PM (IST)

काठमांडू: भारत ने नेपाल की बागमती तथा कमला नदी के जलभराव वाले क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नेपाल सरकार को लालबकेया में तटबंध बनाने और उससे संबंधित प्रशिक्षण के लिए मंगलवार को 18.08 करोड़ रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई। 

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल में भारत के राजदूत मनजीव सिंह पुरी ने नेपाल के ऊर्जा, सिंचाई और जल संसाधन मंत्री के सचिव संजय शर्मा को 18.08 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। 

काठमांडू में स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान में बताया कि यह राशि लालबकेय में बागमती तथा कमला नदी में तटबंधों के निर्माण, इससे संबंधित प्रशिक्षण,बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन प्रबंधन के लिए दिया गया है। भारत सरकार ने वर्ष 2008 से नेपाल को नदी प्रशिक्षण तथा तटबंध निर्माण के लिए 13 किश्तों में कुल 468 रुपए दिए हैं। 

Pardeep

Advertising