''भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ सांस्कृतिक संबंध मजबूत करने का इच्छुक''

Thursday, Jul 28, 2016 - 06:50 PM (IST)

मेलबर्न: भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने का इच्छुक है जिससे दोनों देशों के बीच ‘‘काफी समझ’’ विकसित हो सकेगी। यह बात आज यहां भारत के उच्चायुक्त ने कही। सांस्कृतिक और लोक कूटनीति पर जोर देते हुए नवदीप सूरी ने कहा,‘‘अगर हमें भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों के बारे में सोचना है तो यह केवल सरकार के स्तर पर हो सकता है और तब हम बड़े अवसर को खो देंगे।’’  

 
सूरी ने कहा,‘‘लोगों को एकजुट करने और बड़ी समझ विकसित करने में संस्कृति का प्रभाव समय की जरूरत है जब दोनों पक्ष समस्या मुक्त संबंध बनाए हुए हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि यह अच्छी समझ, सद्भावना विकसित करता है जो किसी अनपेक्षित घटना के समय हमारा साथ देगा।’’ भारत की सरकार ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में 12 हफ्ते चलने वाले ‘कन्फ्लुएंस फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ समारोह का आयोजन कर रही है। 
 
Advertising