चीन की BRI परियोजना पर कुछ लगाम लगाने में सफल हुआ है भारत :विशेषज्ञ

Tuesday, Jan 30, 2018 - 05:20 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका के एक विशेषज्ञ ने कहा है कि भारत दक्षिण एशिया में चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव (बीआरआई) पर कुछ हद तक लगाम लगाने में सफल हुआ है। भारत दुनिया का एकमात्र बड़ा देश है जिसने चीनी राष्ट्रपति शी चिनङ्क्षफग की महत्वाकांक्षी बीआरआई परियोजना का विरोध किया है।

बीआरआई में एशियाई देशों, अफ्रीका, चीन और यूरोप के बीच संपर्क सुधारने और सहयोग बढ़ाने पर ध्यान देने की बात कही गई है।

अमरीका के जर्मन मार्शल फंड के एंड्रयू स्मॉल ने कहा, ‘‘भारत ने दक्षिण एशिया में बेल्ट एंड रोड इनीशियेटिव पर कुछ हद तक लगाम लगाई है।’’ भारत ने ओबीओआर यानी सिल्क रोड परियोजना की फ्लैगशिप योजना सीपीईसी को लेकर संप्रभुता संबंधी चिंताओं की वजह से पिछले साल मई में बेल्ट एंड रोड फोरम (बीआरएफ) में भाग नहीं लिया था। 

Advertising